मिसाल न्यूज़
रायपुर। महापौर श्रीमती मीनल चौबे आज एमआईसी सदस्यों, जोन 4 अध्यक्ष और पार्षदों के साथ बूढ़ातालाब चौपाटी पहुँचीं। वहाँ 3 दुकानों में उन्होंने भारी गंदगी पाई। पाया कि पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। महापौर ने तत्काल उन दुकानों को सील करवाया। महापौर ने वहीं से अपील की कि शहर में दुकानों का चयन केवल उन्हीं स्थलों पर करें, जो नगर निगम से स्वीकृत और नियमों के अनुरूप हों। इस बात का ध्यान रहे कि जहां ले रहे हैं, वहाँ पार्किंग और अन्य मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था हो, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
महापौर ने यह भी स्पष्ट किया कि रायपुर शहर के किसी भी स्थान पर मकान अथवा दुकान खरीदने से पूर्व संबंधित स्थल का लैंड यूज़ (भूमि उपयोग), स्वीकृति और वैधता की जानकारी अवश्य लें। ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार की सख्त कार्यवाही का सामना न करना पड़े। महापौर ने बूढ़ातालाब (स्वामी विवेकानंद सरोवर) के नए बायपास मार्ग से सटी बूढ़ातालाब चौपाटी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर निगम एमआईसी सदस्य सर्वश्री मनोज वर्मा, दीपक जायसवाल, महेन्द्र खोडियार, अवतार भारती बागल, अमर गिदवानी, संतोष सीमा साहू, भोलाराम साहू, नंदकिशोर साहू, खेम कुमार सेन, श्रीमती सरिता आकाश दुबे, श्रीमती सीमा संतोष हियाल, श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 4 जोन अध्यक्ष मुरली शर्मा, पार्षद अजय साहू, जोन 4 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह, उपअभियंता योगेन्द्र साहू एवं हिमांशु चंद्राकर उपस्थित थे।