महापौर एवं उनकी टीम जयस्तंभ चौक पर पुष्प वर्षा कर करेगी गणेश विसर्जन झांकियों का स्वागत

मिसाल न्यूज़

रायपुर। गणेशोत्सव पर विसर्जन झांकी 8 सितंबर की रात राजधानी रायपुर में निकलने जा रही है। नगर निगम का संस्कृति विभाग विसर्जन झांकियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत करेगा। महापौर श्रीमती मीनल चौबे, नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, निगम एमआईसी सदस्यगण, निगम जोन अध्यक्षगण तथा पार्षदगण नगर निगम व्दारा जयस्तम्भ चौक के किनारे तैयार किए गए मंच से विसर्जन झांकियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। महापौर ने आज जयस्तंभ चौक पहुंचकर विसर्जन चल झांकी रूट की प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी ली। मंच व्यवस्था के संबंध में जोन 4 कमिश्नर अरुण ध्रुव सहित अन्य संबंधित निगम अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *