आरडीए कचना, पिरदा, लाभांडी व तुलसी में आवासीय प्रोजेक्ट लाने की तैयारी में… संचालक मंडल की बैठक में सरचार्ज पर बड़ी छूट का फैसला…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) संचालक मंडल की आज हुई बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय हुए। आरडीए की आवासीय एवं व्यावसायिक योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों व्दारा बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान करने पर सरचार्ज राशि बड़ी छूट देने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा कचना, पिरदा, लाभांडी एवं तुलसी जैसे स्थानों पर नई आवासीय योजनाएं लाने पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नन्द कुमार साहू की अध्यक्षता में हुई संचालक मंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि कमल विहार (कौशल्या माता विहार), इन्द्रप्रस्थ योजना एवं बोरियाखुर्द अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित एल.आई.जी. एवं ई.डब्ल्यू.एस. फ्लैट तथा ई.डब्ल्यू.एस. स्वतंत्र मकानों की बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान करने पर सरचार्ज राशि में 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। इसी तरह व्यावसायिक सम्पत्ति हेतु सरचार्ज राशि में 30 प्रतिशत की छूट 31 दिसम्बर 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

भाटागांव तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित टिकरापारा 96 टेनामेंट योजना के तहत क़रीब 55 वर्ष पहले बने मकानों के अत्यंत जर्जर हो जाने पर उन्हें तोड़कर पुनः बनाने व उन मकानों में रह रहे लोगों से निर्धारित निर्माण लागत लेकर उन्हें वहीं पर व्यवस्थापित करने का निर्णय हुआ।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी आवास योजना अंतर्गत आरडीए व्दारा बोरियाखुर्द में बनाए गए बहुत से मकानों में लोग कब्जा करके रह रहे हैं। रायपुर जिला एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से इन कब्जाधारियों को हटाने पर चर्चा हुई।

बैठक में सूझाव आया कि आरडीए की विभिन्न योजनाओं में आबंटितियों व्दारा नियमानुसार रखरखाव के लिए समिति नहीं बनाई गई है। इस कारण साफ सफाई व रखरखाव का कार्य नहीं हो पा रहा है। इससे आरडीए पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। निर्णय हुआ कि आरडीए व्दारा एक समिति का गठन किया जाए, जो रायपुर व अन्य शहरों में शासकीय एजेन्सियों एवं निजी बिल्डरों व्दारा निर्मित योजना के रखरखाव के प्रबंधन के संबंध में अध्ययन कर अपने सूझाव दे।

बैठक में आरडीए सीईओ आकाश छिकारा समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *