मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम मुख्यालय में राजधानी रायपुर के नवीन मार्केट क्षेत्र के संबंधित 43 व्यापारियों को निगम रायपुर द्वारा प्रस्तावित नवीन मार्केट पुनर्विकास योजना की जानकारी दी गई। इस बैठक में महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि नगर निगम द्वारा नवीन मार्केट पुनर्विकास परियोजना हेतु अनुदान केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ शासन एवं अन्य रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल अंतर्गत लाया जाना प्रस्तावित किया जा रहा है। भविष्य में नये स्वरुप में आने वाला नवीन बाजार सभी 43 व्यापारियों के लिए शानदार सौगात होगी।

महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि सन् 1973 में नवीन मार्केट भवन का निर्माण किया गया था, जो रायपुर शहर के मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र जयस्तंभ चौक और शारदा चौक के समीप स्थित एक महत्वपूर्ण व्यवसायिक परिसर है। समय के साथ इस परिसर को एक बहुउद्देशीय एवं आधुनिक वाणिज्यिक परिसर के रूप में विकसित किये जाने की योजना है। परिसर का कुल क्षेत्रफल 4.62 एकड़ है। नवीन मार्केट भवन के पीछे की रिक्त भूमि तथा पुराने स्कूल को शामिल करते हुए नई परियोजना तैयार करने कार्य किया जायेगा। नवीन मार्केट परियोजना के विकास से आसपास स्थित महत्वपूर्ण स्थल जैसे तात्यापारा, कंकाली पारा, आजाद चौक, सदर बाजार, मालवीय रोड जैसे लगभग 4. 52 वर्ग कि.मी. का क्षेत्रफल नये बहुउद्देशीय व्यापारिक परिसर से उन्नत हो सकेगा। इसलिए नगर निगम रायपुर द्वारा रायपुर शहर के मध्य भाग को आर्थिक सामाजिक व पर्यावरण की दृष्टि से सुलभ बनाने नवीन मार्केट पुनर्विकास योजना तैयार की जा रही है। इस हेतु कंसल्टेंट का चयन कर परियोजना तैयार की जायेगी।
महापौर ने सभी व्यापारियों से नवीन मार्केट पुनर्विकास परियोजना को शीघ्र मूर्त रूप देने सहभागी बनने की अपील की। महापौर ने कहा कि नगर निगम रायपुर द्वारा यह प्रयास किया जायेगा कि परियोजना के मूर्त रूप लेने के दौरान संबंधित क्षेत्र के व्यापारियों को न्यूनतम असुविधा हो एवं शीघ्र विकास की शानदार सौगात उन्हें दी जा सके। यह कार्य व्यापारियों की सहमति से शीघ्र मूर्त रूप देकर किया जायेगा।
महापौर द्वारा ली गई इस बैठक में निगम अपर कमिश्नर यू.एस. अग्रवाल, डिप्टी कमिश्नर डॉ. अंजलि शर्मा, मुख्य अभियंता यू.के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता संजय बागड़े व पी. राजेश नायडू, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा (जूनियर) सहित नवीन मार्केट के संबंधित सभी 43 व्यापारीगण उपस्थित थे।

