मिसाल न्यूज़
रायपुर। जेसीआई रायपुर संस्कार की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जेसी सप्ताह समारोह का आयोजन सितंबर महीने में किया जा रहा है। 13 सितंबर को सुबह 9:00 से 11:00 बजे, विचक्षण जैन विद्यापीठ ,न्यू राजेंद्र नगर में प्री- प्राइमरी कक्षा वर्ग के 100 बच्चों के बीच ओरिगामी, क्ले मॉडलिंग, डिजाइन कलरिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
सभी बच्चों ने बड़े उत्साह से भागीदारी की एवं क्ले मिट्टी के खिलौने बनाए, क्राफ्ट पेपर से अलग-अलग डिजाइन बनाए। अलग-अलग चित्रों में विभिन्न प्रकार के रंग भर कर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। तीनों प्रतियोगिताओं में जिनीषा खानचंदानी , वीर्ती जैन और धानी सेठिया ने अलग-अलग प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। साथ में बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जेसीआई रायपुर संस्कार से अध्यक्ष आदित्य सिंह टिकरिहा समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।