मुख्यमंत्री ने राजिम-रायपुर-राजिम नई मेमू नई ट्रेन सेवा का किया शुभारंभ… रायपुर-अभनपुर 2 मेमू रेल सेवा का राजिम तक विस्तार भी…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजिम रेलवे स्टेशन, नवापारा से नई रेल सेवा की सौगात दी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्थानीय एवं आसपास क्षेत्र के लोगों के आवागमन सुविधा में बढ़ोतरी करते हुए राजिम से रायपुर के लिए नई मेमू ट्रेन सेवा की शुरुआत की। मुख्यमंत्री नई मेमू ट्रेन शुभारंभ के अवसर पर गोबरा नवापारा स्थित शासकीय हरिहर हाई स्कूल मैदान हेलीपैड पहुंचे। जहां कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने पुष्प गुच्छ एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का गजमाला भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।

मुख्यमंत्री  ने राजिम- रायपुर – राजिम मेमू नई ट्रेन सेवा एवं रायपुर – अभनपुर 2 मेमू रेल सेवा के राजिम तक विस्तार की शुरुआत की। यात्रियों से भरी ट्रेन को राजिम स्टेशन, नवापारा से हरी झंडी दिखाकर रायपुर की ओर रवाना किया। सस्ती एवं सुलभ नई ट्रेन सुविधा मिलने से क्षेत्र के लोगों में अपार उत्साह रहा। लोग खुशी और उमंग के साथ ट्रेन में सवार होकर रायपुर के लिए रवाना हुए। इस नई रेल सेवा से राजिम सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी रायपुर तक सस्ती ट्रेन सुविधा का लाभ मिल गया है। राजिम से रायपुर तरफ यात्रा करने के लिए सुगम, सुलभ और किफायती विकल्प मिल गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से लगातार 19 महीने से विकास के गति में अग्रसर है। नई ट्रेन राजिम से रायपुर तक जाएगी, इससे लोगों को काफी लाभ होगा। इसके लिए क्षेत्र के लोगों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। लगभग 8 साल पहले धमतरी से एक नैरो गेज ट्रेन रायपुर तक चलती थी। 8 साल बाद यहां ब्रॉड गेज ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हुई। इसके लिए मैं पूरे छत्तीसगढ़ की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री का आभार जताता हूं। इससे प्रदेश में तेजी से रेल सेवाओं का विकास एवं विस्तार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में रेलवे की लगभग 45,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं संचालित हो रही हैं। वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में लगभग 7,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे प्रदेश में रेल सेवाओं का तीव्र विस्तार और विकास सुनिश्चित हो रहा है।

इस अवसर पर वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, अभनपुर विधायक इन्द्रकुमार साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह, एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह, डीआरएम दयानंद, सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।

इस अवसर पर रायपुर जिले के प्रभारी एवं वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि इस नई सेवा से छत्तीसगढ़ के प्रयाग—राजिम तक सीधी रेल पहुँच सुनिश्चित हो गई है, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि 22 मई को निर्मल भारत रेलवे स्टेशन के नाम से देश के 103 रेलवे स्टेशन को मॉडीफाई करने के लिए चयन किया गया। उसके तहत हमारे छत्तीसगढ़ के पांच रेलवे स्टेशन का शुभारंभ किया गया। यहां के 32 स्टेशन को शामिल किया गया। उसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं, धन्यवाद देता हूं। साथ ही मुख्यमंत्री के प्रयासों के कारण से लगभग 45000 करोड़ का आज यहां पर रेलवे के प्रोजेक्ट चालू है जिसके माध्यम से रेल कनेक्टिविटी बढ़ेगी। बस्तर पीछे ना रहे इसके लिए राव घाट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 140 किलोमीटर का जो रेलवे लाइन है वह भी काम अभी चालू है। लगातार अब हमारा बस्तर भी रेलवे कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है।

कार्यक्रम में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रयागराज राजिम में बाहर से साधु संत एवं पर्यटक भारी संख्या में आते हैं। उनको अब सीधे रायपुर से राजिम आने की सुविधा मिलेगी। इससे क्षेत्र का विकास एवं विश्व पटल पर राजिम का नाम और रोशन होगा। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी ने लोगों को नई रेल सेवा की बधाई देते हुए कहा कि अब राजिम से रायपुर जाना बहुत आसान हो गया है। इससे लोगों को सस्ती रेल सेवा का लाभ मिलेगा। राजिम आने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटक यात्रीगण राजिम से सीधे डोंगरगढ़ तक जा सकेंगे।

राजिम से रायपुर

की यात्रा आसान

नई ट्रेन की शुरुआत से स्थानीय नागरिक उत्साहित है। ट्रेन में सवार नवापारा निवासी श्रीमती पद्मीनी सोनी ने बताया कि पहले हमें बस से रायपुर जाने में समस्या होती थी और रात के समय सफर करना मुश्किल था। अब इस मेमू ट्रेन से हमें आने जाने में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और सुरक्षित परिवार सहित यात्रा कर पाएंगे।

ट्रेन से रायपुर सफर

होगा आरामदायक

अभनपुर ब्लॉक ग्राम तर्री के निवासी माखनलाल साहू एवं छन्नूराम साहू अच्छे मित्र है और इस मेमू ट्रेन में बैठकर राजिम से रायपुर घूमने के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि हम दोनों बहुत दिन बाद ट्रेन का सफर कर पा रहे हैं। ट्रेन का सफर सुरक्षित और आरामदायक होता है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर और अभनपुर के मध्य संचालित रायपुर-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन अब राजिम तक विस्तार किया गया है। 19 सितम्बर से नियमित समय-सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 68766/68767 राजिम-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर प्रतिदिन दोनों छोर से—राजिम और रायपुर से—संचालित होगी। इस ट्रेन में 06 सामान्य श्रेणी के डिब्बे तथा 02 पावरकार सहित कुल 08 कोच हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *