मिसाल न्यूज़
रायपुर। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने आज निगम मुख्यालय भवन में नगर निगम के पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान महापौर ने अफसरों से कहा कि अब रायपुर में किसी भी उद्यान का व्यवसायीकरण नहीं होने देना है।
महापौर ने समीक्षा बैठक में उद्यान विभाग के अधिकारियों से पूछा कि टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग एक्ट के अंतर्गत उद्यान में 5 प्रतिशत भूमि किस प्रयोजन हेतु छोड़ी जाती है? क्या टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग एक्ट के अतर्गत उद्यान में होटल और नाश्ते की दुकानें खोली जा सकती हैं? अधिकारियों की ओर से ज़वाब आया नहीं। महापौर ने कहा कि उद्यान में चाय-नाश्ते का कारोबार बहुत हो चुका। अब वहां इस तरह की दुकानें किसी सूरत में नहीं खुलने देना है।
बैठक में नगर निगम पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष भोलाराम साहू, अपर कमिश्नर विनोद पाण्डेय, अधीक्षण अभियता संजय बागड़े, डिप्टी कमिश्नर जसदेव सिंह बाबरा, प्रभारी अधीक्षण अभियंता अंशुल शर्मा (जूनियर) कार्यपालन अभियंता गजाराम कंवर, सहायक अभियंता आशीष श्रीवास्तव, सोहन गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

