मिसाल न्यूज़
रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व ने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें वैशाली जिले की हाजीपुर और लालगंज विधानसभा क्षेत्रों की चुनावी कमान सौंपी गई है। इन दोनों सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होना है। अग्रवाल 15 अक्टूबर से हाजीपुर और लालगंज में संगठनात्मक एवं प्रचार गतिविधियां प्रारंभ करेंगे।
छत्तीसगढ़ से लेकर राष्ट्रीय राजनीति तक में बृजमोहन अग्रवाल की उल्लेखनीय भूमिका रही है।अपनी नियुक्ति पर अग्रवाल ने कहा कि यह पार्टी नेतृत्व के विश्वास का प्रतीक है और वे बिहार के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भाजपा को वैशाली जिले की दोनों सीटों पर प्रचंड विजय दिलाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना साकार करना ही इस चुनावी अभियान की प्राथमिकता होगी।
भाजपा प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भी अग्रवाल को बधाई देते हुए विश्वास जताया है कि उनके मार्गदर्शन में भाजपा का संगठन और अधिक सशक्त होगा तथा जनता का अपार समर्थन प्राप्त होगा।