मिसाल न्यूज़
रायपुर। महापौर श्रीमती मीनल चौबे एवं निगम कमिश्नर विश्वदीप के निर्देश पर आज निगम अपर कमिश्नर विनोद पाण्डेय एवं जोन 8 कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल ने पुन्नी मेला आयोजन हेतु महादेव घाट में करवाई जा रही सफाई व्यवस्था, पेयजल प्रबंधन, स्ट्रीट लाईट प्रबंधन सहित अन्य आवश्यक कार्यों के प्रबंधन की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, सहायक अभियंता अनुराग पाटकर एवं जोन 8 के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि कार्तिक पूर्णिमा पर 5 नवम्बर को इस मेले का आयोजन है। हज़ारों की संख्या में लोग इस मेले में पहुंचते हैं।

