0 ‘छत्तीसगढ़ सिनेमा स्कोप’ के नवम्बर अंक का विमोचन
मिसाल न्यूज़
राजधानी रायपुर की एक जानी-मानी हॉटल में छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘एम.ए. प्रीवियस’ का ओपन मीट अप आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश के यू ट्यूबर्स एवं इंस्टाग्राम इंफ्लुअर्स ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर फ़िल्म पत्रिका ‘छत्तीसगढ़ सिनेमा स्कोप’ के नवम्बर अंक का विमोचन भी हुआ। ‘एम.ए. प्रीवियस’ 7 नवम्बर को छत्तीसगढ़ के सिंगल स्क्रीन एवं मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित होने जा रही है।

ओपन मीट वाली यह महफ़िल ‘एम.ए.प्रीवियस’ के सितारों दीपक साहू, राज वर्मा, हिरनमयी दास व अराधना साहू जैसे सितारों से सजी थी। साथ ही फ़िल्म के लेखक एवं डायरेक्टर प्रणव झा मंच की शोभा बढ़ा रहे थे। यू ट्यूबर्स एवं इंस्टाग्राम इंफ्लुअर्स की ओर से जो सवाल हुए उनका बड़े ही बेबाक़ी से ज़वाब इन फ़िल्म हस्तियों ने दिया। फ़िल्म के चारों कलाकारों ने ‘एम.ए. प्रीवियस’ के सुमधुर गीतों पर शानदार नृत्य भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कौशल शर्मा की फ़िल्म पत्रिका ‘छत्तीसगढ़ सिनेमा स्कोप’ का विमोचन डायरेक्टर प्रणव झा समेत कलाकार राज वर्मा, दीपक साहू, हिरनमयी दास, वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध दुबे, पीआरओ दिलीप नामपल्लीवार एवं पत्रकार पी.एल.एन. लक्की ने किया। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्य टॉरगेट ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से फ़िल्म प्रोड्यूसर लखी सुंदरानी, फ़िल्म वितरक सुनील बजाज, राजधानी रायपुर की प्रभात टॉकीज़ के संचालक लक्की रंगशाही एवं कोरियोग्राफर संजू तांडी मौजूद थे।

