मिसाल न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में भिलाई की मशहूर कलाकार सोनाली सेन के सरगम म्यूजिकल ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति दी।
सरगम म्यूजिकल ग्रुप ने 1 नवंबर को शिल्प ग्राम एवं 2 नवंबर को दुर्ग राज्य उत्सव गंज मंडी परिसर में हमार माटी सहित अन्य बहुत से छत्तीसगढ़ी गीतों के साथ शानदार प्रस्तुति दी l दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर कलाकारों को सम्मानित कियाl दोनों ही प्रस्तुतियों में सोनाली सेन के साथ रणदीप बनर्जी, जय मिश्रा, आदित्य साहू, संतोष जाटव, रंजीत मंडल, नैंसी चौधरी, ज्योति देशमुख, वीणा दीक्षित, पूजा चौधरी एवं वेदांत चौधरी जैसे कलाकार शामिल थे।

