मिसाल न्यूज़
रील्स की दुनिया में तहलका मचा चुकी अराधना साहू ने अब छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत में भी कदम रख दिया है। उनकी पहली फ़िल्म ‘एम.ए. प्रीवियस’ 7 नवम्बर को छत्तीसगढ़ के सिंगल स्क्रीन एवं मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित होने जा रही है। इसमें वे स्टार कलाकार दीपक साहू के अपोज़िट नज़र आएंगी।

‘मिसाल न्यूज़’ ने कुछ सवालों को लेकर अराधना साहू से बातचीत की। यह पूछने पर कि ग्लैमर की दुनिया में कैसे आना हुआ, अराधना बताती हैं- “मेरी शुरुआत रील से हुई थी। सच कहूं परिवार में नाचने-गाने जैसा कोई माहौल नहीं था। बारहवीं क्लास में थी तब तक तो मोबाइल फोन रखना भी अलाउ नहीं था। एक बार मैं अपनी रिश्ते की बड़ी बहन के साथ फ़ुरसत में बात करती बैठी थी। पता नहीं उन्हें क्या सूझा, कहा कि चलो रील बनाते हैं। मुझे साथ लेकर वह रील बनाईं और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। दो दिनों में ही यह रील मिलियन क्रास कर गई। मेरे लिए यह सरप्राइज़ था कि टाइम पास के लिए बनाई गई रील ऐसा भी चमत्कार कर सकती है। फिर तो मैं रील पर रील बनाने लगी। मेरी रीलें सोशल मीडिया में जब फूल स्पीड में दौड़ने लगीं अलबम ऑफर होने लगे। अलबम के लिए घर के बड़े लोगों से बात की तो वे तैयार नहीं हुए। बड़ी मुश्किल से उन्हें मना पाई। फिर अलबम की दुनिया में भी मेरे पैर जम गए। एक ही काम को करते-करते न जाने क्यों मुझे उब होने लगी थी। मैंने तय कर लिया कि ‘बइला के घांघर’ मेरा आख़री अलबम होगा। पहली वाली रील की तरह यहां भी चमत्कार हो गया। ‘बइला के घांघर’ देखने वालों का आंकड़ा करोड़ पर पहुंच गया। फिर मैंने ‘मड़वा’ व ‘मोटर गाड़ी’ अलबम किया। ये दोनों अलबम भी सुपर-डुपर हिट रहे। संयोग देखिए कि इन तीनों ही अलबम में मैं धनेश साहू के अपोज़िट हूं। एक तरह से अलबम की दुनिया में मेरी व धनेश की जोड़ी ही बन गई। रील्स व अलबम से जुड़ी सफलता की कहानी डायरेक्टर प्रणव झा जी एवं प्रोड्यूसर-एक्टर राज वर्मा जी के कानों तक पहुंची। उन्होंने ‘एम.ए. प्रीवियस’ ऑफर की, जिस रोल के बारे में मुझे बताया गया वह सुनने में इतना अच्छा लगा कि फ़िल्मों में आने का मैंने फ़ैसला कर लिया।“
यह पूछने पर कि ‘एम.ए. प्रीवियस’ में किस तरह का किरदार है, अराधना बताती हैं- “चुलबुली लड़की का। जो हर समय मौज-मस्ती में लगी रहती है। मेरे और दीपक साहू के नोक-झोंक वाले सीन मज़ेदार बन पड़े हैं।“ आगे की क्या प्लानिंग है, पूछने पर कहती हैं- “मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक ‘एम.ए. प्रीवियस’ को अपना भरपूर प्यार देंगे और उसमें मेरे करैक्टर को पसंद करेंगे। दर्शकों का प्यार मिला तो आगे भी फ़िल्में करते रहना चाहूंगी।“

