मिसाल न्यूज़
रायपुर। राज्योत्सव में लगे रहे नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के बाहरी ज़िम्मेदारियों से मुक्त होने के बाद महापौर श्रीमती मीनल चौबे अब मिशन सफाई में लग गई हैं। इस सिलसिले में आज महापौर ने जोन 4, 5 एवं 7 के दफ्तरों में जाकर बैठक ली। उन्होंने भाठागांव में 15 दिनों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई। शास्त्री बाजार, गोलबाजार की सफाई व्यवस्था सुधार में, शत – प्रतिशत घरों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने दिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा- अब बस बहुत हुआ, शहर राजधानी के अनुरूप साफ दिखना चाहिए। कोई कोताही कदापि सहन नहीं की जाएगी। महापौर ने पार्षदों व अफसरों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई।
तीनों जोनों में बैठक के दौरान महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने पार्षदों से वार्डों का निरीक्षण करने की अपील की। महापौर ने कहा है कि वे हर माह पार्षदों सहित सफाई को सुधारने वार्डों का निरीक्षण करने फील्ड पर उतरेंगी। उन्होंने सफाई व्यवस्था सुधारने राजधानी शहर में लगातार सजग और जागरूक रहने से संबंधित कई सुझाव पार्षदों को दिए। महापौर ने कहा कि सफाई कार्य मेरी प्राथमिकता है। सभी घरों से प्रतिदिन शत- प्रतिशत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। महापौर ने सभी नियमित और ठेका सफाई कामगारों की ड्यूटी पर शत – प्रतिशत संख्या में निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्देशित किया। महापौर ने कहा कि सफाई व्यवस्था सुधार कार्य में कोई कोताही कदापि सहन नहीं की जाएगी। सफाई करने और कचरा उठाने को लेकर कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी। प्रतिदिन शहर का कचरा उठना चाहिए। शहर राजधानी के अनुरूप साफ दिखना चाहिए।
महापौर ने जोन 5 क्षेत्र अंतर्गत भाठागांव में प्रधानमंत्री आवास योजना परिसर चन्दन विहार, ब्रम्हविद स्कूल में विगत 15 दिन से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन नहीं होने पर गहन नाराजगी जताई। प्रतिदिन सभी स्थानों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करना हर हाल में सुनिश्चित करने दुकानदारों को सफाई के प्रति जागरूक बनाकर सभी दुकानों में अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखवाने,पार्षदों के साथ समन्वय बनाकर वार्डों की सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
महापौर ने बाजारों में कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना की कार्यवाही लगातार करने जोन कमिश्नरों को निर्देशित किया।
बैठक में जोन 4 अध्यक्ष मुरली शर्मा, जोन 5 अध्यक्ष अम्बर अग्रवाल एवं जोन 7 अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा समेत एमआईसी सदस्यगण श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, मनोज वर्मा, दीपक जायसवाल, भोलाराम साहू, अमर गिदवानी , पार्षदगण श्रीमती दुर्गा यादराम साहू, श्रीमती मीना ठाकुर, आशु चंद्रवंशी, कृष्णा सोनकर, आनंद अग्रवाल, अजय साहू, जोन 4 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव, जोन 5 जोन कमिश्नर खीरसागर नायक, जोन 7 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंतागण शेखर सिंह, लाल महेंन्द्र प्रताप सिंह, ईश्वर लाल टावरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण वीरेन्द्र चंद्राकर, संदीप वर्मा व आत्मानंद साहू उपस्थित थे।

