“ ब्लूम एजुकेशनल एक्सपो 2025” रायपुर में संपन्न

मिसाल न्यूज़

रायपुर। मध्य भारत के सबसे बड़े शिक्षा आयोजन “ब्लूम एजुकेशनल एक्सपो 2025” का भव्य आयोजन और समापन 9 एवं 10 नवम्बर को राजधानी रायपुर की एक हॉटल में हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन में देश भर के शिक्षाविदों, स्कूल प्रबंधकों, शोधकर्ताओं, शिक्षा उद्यमियों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।कार्यक्रम में “शिक्षा का अगला कदम क्या है?” पर गहन विमर्श किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव थे।

मुख्य अतिथि गजेन्द्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय केवल भवन नहीं, बल्कि भविष्य की मिट्टी हैं, जहाँ संस्कार, ज्ञान और कौशल का संगम होता है। शिक्षा का अर्थ केवल रोजगार प्राप्त करना नहीं, बल्कि जीवन में आत्मनिर्भरता और सृजनशीलता लाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नवाचार किए जा रहे हैं — जिनमें डिजिटल शिक्षण की पहल, प्रयोगशालाओं का आधुनिकीकरण, और शिक्षकों की संख्या एवं गुणवत्ता में सुधार जैसे कदम शामिल हैं। यादव ने कहा देश में अनेक प्रकार के मेले और एक्सपो लगते हैं, परंतु आप सभी ने शिक्षा के क्षेत्र में ‘एजुकेशन एक्सपो’ जैसा आयोजन किया, यह सराहनीय और दूरदर्शी पहल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *