लचर सफाई व्यवस्था… महापौर फिर भड़कीं… कहा- “रामकी कंपनी व्यवस्था सुधार ले या फिर परिणाम भुगतने तैयार रहे”

मिसाल न्यूज़

रायपुर। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने आज सफाई के मुद्दे पर जोन 8, 9 एवं 10 में महत्वपूर्ण बैठक लेने के बाद नाराज़गी भरे लहज़े में कहा कि रामकी कंपनी जिसे डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का ठेका मिला हुआ है,  6 वार्डों को देखने के लिए मात्र एक सुपरवाईजर नियुक्त कर रखा है। ऐसे में सफाई व्यवस्था सुधरने से रही। रामकी कंपनी अपनी व्यवस्था सुधार ले या फिर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

महापौर ने कहा कि पूर्व के समय से जो व्यवस्था चली आ रही है, वैसा ही अब भी चलते रहा तो रायपुर शहर के आधे वार्डों में भी 100 प्रतिशत डोर टू डोर कचरा संग्रहण संभव नहीं हो सकता। न सिर्फ रिहायशी बल्कि व्यवसायिक क्षेत्रों एवं बाजारों में भी कचरा संग्रहण की जिम्मेदारी रामकी कम्पनी की ही है। जिम्मेदारी का निर्वहन सही तरीके से नहीं होने पर चार गुना जुर्माना भरने रामकी कम्पनी तैयार रहे। महापौर ने जोन 8 में बैठक लेते हुए कबीर नगर क्षेत्र में 7 दिनों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन नहीं होने पर गहन नाराजगी व्यक्त की। महापौर ने जोन 8, 9 और 10 में वार्ड पार्षदों, अधिकारियों और रामकी कम्पनी के प्रतिनिधियों को स्वच्छता शपथ दिलवाई।

बैठकों में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 8 जोन अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर, जोन 9 अध्यक्ष गोपेश साहू, जोन 10 अध्यक्ष सचिन बी. मेघानी, एमआईसी सदस्य खेम कुमार सेन, डॉ. अनामिका सिंह, पार्षदगण भगतराम हरबंश, महेन्द्र औसर, अर्जुन यादव, अमन सिंह ठाकुर, देवदत्त द्विवेदी, मोहन साहू, मनोज जांगड़े, विनय प्रताप सिंह ध्रुव, विनय पंकज निर्मलकर, श्रीमती प्रभा मनोज विश्वकर्मा, श्रीमती सावित्री धीवर, श्रीमती रेणु जयंत साहू, श्रीमती सुषमा तिलक साहू, जोन 8 कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल, जोन 9 कमिश्नर अंशुल शर्मा (सीनियर), जोन 10 जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, शरद ध्रुव, आशीष शुक्ला, जोन स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन, बारोन बंजारे एवं उमेश नामदेव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *