रायपुर। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने आज निगम के मोटर वर्कशॉप का दौरा किया। तिवारी ने पाया कि बहुत सी कंडम गाड़ियां वहां खड़ी हुई हैं, जिनका उपयोग नहीं हो पा रहा है। तिवारी ने आरोप लगाया कि निगमअपनी संपत्ति की अनदेखी कर रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने पाया कि इन्हीं गाड़ियों के बीच कचरा उठाने वाला ट्रक कॉम्पैक्टर भी है, जिसका नंबर सीजी 04 जे ई 0902 है। 8 से 9 माह से निगम की लापरवाही के कारण खड़ा है। तिवारी ने बताया कि खड़े वाहन पर मट्टी डालकर उसे और खराब करने की आशंका है। इस गाड़ी की बाजार में कीमत 50 लाख के आसपास है। जानकारी ली गई तो पता चला कि 4 से 5 लाख रुपए खर्च करने पर यह गाड़ी सुचारू रूप से चलने लगेगी।

