मिसाल न्यूज़
रायपुर। लगातार पानी के प्रभाव में रहने से खराब हुई शंकर नगर की कुछ आंतरिक सड़कों का डामरीकरण नगर निगम व्दारा एक माह के भीतर कर दिया जायेगा।
नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ने जानकारी दी कि शंकर नगर की कुछ आंतरिक सड़कें लगातार पानी के प्रभाव में रहने से खराब हुई हैं। इनका डामरीकरण एक माह के भीतर कर दिया जाएगा। इस हेतु पूर्व में प्रस्ताव बनाकर 15वें वित्त आयोग अंतर्गत विधानसभावार राशि रू. 2.50 करोड़ की निविदा कर दी गई है। कार्यादेश करने के पश्चात् शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जावेगा।

