मिसाल न्यूज़
रायपुर। मध्यप्रदेश अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष व्दारा ब्राह्मणों को लेकर की गई टिप्पणी पर ब्राह्मण संगठनों व्दारा भारी आक्रोश जताया जा रहा है। सरयूपारीण ब्राह्मण सभा ने राजधानी रायपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर टिप्पणी करने वाले के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है।

सरयूपारीण ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शुक्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि आई.ए.एस. संतोष वर्मा मध्यप्रदेश अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष हैं। उनके द्वारा ब्राह्मण समाज के बेटियों के बारे में पिछले दिनों अनुचित बातें कहीं गईं। सार्वजनिक मंंच से उन्होंने कहा कि जब तक ब्राह्मण अपनी बेटी दान न करे तब तक आरक्षण मिले। उनके द्वारा कही गई बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिससे ब्राह्मण समाज की प्रतिष्ठा पर आंच आ रही है। उनके इस कृत्य से सामाजिक भाईचारा सौहार्द बिगड़ने की स्थिति भी निर्मित होने की संभावना है। ब्राह्मण समाज में उनकी बातों से काफी आक्रोश है। संतोष वर्मा एक प्रशासनिक अधिकारी हैं। उन्हें सभी नियम-कानून का ज्ञान होने के बाद भी ऐसा कृत्य करना उनकी संर्कीण मानसिकता को प्रदर्शित करता है। उन पर तत्काल भारतीय न्याय संहिता की धारा 196. 298. 299 एवं धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम एवं धारा 153 तथा आई टी एक्ट सेक्शन 67 के तहत अपराध पंजीबद्ध एवं उन पर कठोर प्रशासनिक कार्यवाही कर समाज को न्याय दिलाएं, जिससे आने वाले समय में इस प्रकार के सामाजिक विद्वेष फैलाने वालों पर अंकुश लग सके।

