मिसाल न्यूज़
रायपुर। प्रोड्यूसर अलक राय ने आज एक और छत्तीसगढ़ी फ़िल्म “मोर मया ल तैं नई जाने” बनाने की घोषणा कर दी। डायरेक्टर मंजुल ठाकुर होंगे।
प्रोड्यूसर अलक राय ने बताया कि ‘मया दे दे मयारू-2’ का निर्माण पूर्ण कर लेने के बाद अमन मूव्हीज मार्क एवं श्री आद्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले “मोर मया ल तैं नई जाने” का निर्माण होने जा रहा है। मुख्य कलाकार मन कुरैशी, दीक्षा जायसवाल एवं इशिका यादव होंगे। इस फिल्म को निर्देशित करने जा रहे मंजुल ठाकुर भोजपुरी फिल्मों के सफल निर्देशक हैं। फिल्म की कहानी, पटकथा एवं संवाद छत्तीसगढ़ सिनेमा की सुप्रसिद्ध जोड़ी प्रेम चन्द्राकर और भूपेन्द्र साहू ने लिखे हैं और गीत/संगीत भी इन्हीं का होगा।

