विश्व दिव्यांग दिवस… अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में बांटी गई सुनने की मशीन…

रायपुर। अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में विश्व दिव्यांग दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर नवीन बागरेचा एवं पूर्व महापौर प्रमोद दुबे तथा विशेष अतिथि डॉ ऋतु वर्मा एवं समाजसेवी ध्रुव अग्रवाल थे। कार्यक्रम में जरूरतमंद बच्चों को कान की मशीन प्रदान की गई।

इस अवसर पर डॉ राकेश पांडे ने बताया कि बच्चों की उत्तरोत्तर प्रगति जिसमें जो बच्चे सुन नहीं पाते उन्हें सुनने योग्य बनाने हेतु हर प्रकार के उपाय के साथ-साथ बच्चों को स्पीच थेरेपी का कोर्स अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में लगातार कराया जा रहा है। लगभग 60% बच्चे अब बोलने एवं सुनने लगे हैं। डॉ नवीन बागरेचा एवं डॉ रितु वर्मा ने कहा कि लगातार इन बच्चों का उत्साह देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि हर क्षेत्र में यह बच्चे सामान्य बच्चों से आगे निकल लेंगे। क्योंकि इनका डेडीकेशन ही इनकी बड़ी पूंजी है। अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में स्किल डेवलपमेंट एवं अन्य गतिविधियां पढ़ाई के साथ-साथ जारी रखना अच्छा संकेत है। पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि इन बच्चों को अन्य सामान्य स्कूलों में ले जाए जाने से इनका बौद्धिक स्तर के साथ-साथ कॉन्फिडेंस में काफी बढ़ोतरी देखने को लगातार मिल रही है। संस्था के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने जानकारी दी की लगातार 5 वर्षों से इस स्कूल के बच्चों की सभी प्रकार की कमियों को दृष्टिगत रख योजना तैयार की जाती है। बच्चों को उत्कृष्ट भोजन के साथ-साथ उत्कृष्ट पढ़ाई एवं कॉम्पिटेटिव परीक्षा पास करने की टिप्स लगातार शहर के सभी क्षेत्रों में एक्सपर्ट लोगों के माध्यम से दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *