मिसाल न्यूज़
रायपुर। शहीद भगत सिंह वार्ड क्षेत्र में फॉर्चून रेसीडेंसी के पास लगभग 1.75 एकड़ भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। नगर निगम की जोन 8 टीम ने वहां निर्मित मुरुम रोड पर जेसीबी मशीन चलाकर उसे ध्वस्त किया।
अवैध प्लाटिंग की शिकायत नगर निगम मुख्यलाय पहुंची थी। निगम कमिश्नर विश्वदीप के निर्देश पर जोन 8 कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के नेतृत्व में कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, सहायक अभियंता अमन चंद्राकर, उप अभियंता लोचन चौहान एवं नगर निवेश विभाग की टीम ने इस अवैध प्लाटिंग को रोकने स्थल पर जाकर बड़ी कार्यवाही की।
वहीं जोन 8 नगर निवेश विभाग द्वारा सी एंड डी वेस्ट और सड़क बाधा के विभिन्न 40 प्रकरणों में कुल 37 हजार 500 रूपये जुर्माना सम्बंधित भवन स्वामियों से वसूल किया गया।

