मिसाल न्यूज़
रायपुर। सिद्धार्थ चौक से संतोषी नगर मुख्य मार्ग ओव्हर ब्रिज तक प्रस्तावित पुराने धमतरी मार्ग के चौड़ीकरण का उस क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों एवं भवन स्वामियों ने विरोध दर्ज कराया है। इनके एक प्रतिनिधि मंडल ने आज महापौर श्रीमती मीनल चौबे से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर चौड़ीकरण से होने वाले नुकसान से अवगत कराया।
महापौर ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को गंभीरता से सुना। मार्ग चौड़ीकरण सीमा क्षेत्र में आ रहे प्रभावित नागरिकों, दुकानदारों एवं भवन स्वामियों के तथ्यों एवं सुझावों पर संबधित विभागों से वस्तुस्थिति का परीक्षण करवाने आश्वस्त किया। महापौर ने संबंधितों को जानकारी दी कि फिलहाल नगर निगम द्वारा सिद्धार्थ चौक से संतोषी नगर मुख्य मार्ग ओव्हर ब्रिज तक पुराने धमतरी मार्ग के चौड़ीकरण के संबंध में कोई कार्य योजना तैयार नहीं की गई है। रायपुर सीमा क्षेत्र में चल रहे विकास व निर्माण कार्यों को जनहित को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों को सुगम, सुव्यवस्थित, सुविधायुक्त विकास व निर्माण कार्यों में रहवासियों व विभागों के मध्य संतुलन बनाकर कार्य करने अफसरों से कहा गया है।

