मिसाल न्यूज़
रायपुर। पिछले 1 महीने पहले से सेल टैक्स कॉलोनी गायत्री नगर, भावना नगर एवं विजय नगर पिंक सिटी में नलों में गंदा पीने आने की शिकायतें सामने आ रही हैं। इस पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने चिंता जताते हुए कहा है कि गंदा पानी आने की महापौर के पास शिकायत हुई है। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। सेल टैक्स कॉलोनी क्षेत्र जहां गंदा पानी आ रहा है रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र में आता है। यह क्षेत्र विधायक कार्यालय के समीप ही स्थित है। विधायक भी कोई सुध नहीं ले रहे हैं।
आकाश तिवारी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इंदौर जैसी घटना से रायपुर नगर निगम को बड़ी सीख लेनी चाहिए। पीने का पानी हमारी मूलभूत सुविधाओं में प्रथम स्थान में आता है। सीधे जीवन से जुड़ा हुआ प्रश्न है। रायपुर में सीवरेज लाइनें जो विगत 30 से 40 वर्षों से बिछी हुई हैं उनसे लगकर पीने के पानी की लाइनें डाल दी गई हैं। कहीं सीवरेज लाइनें पानी की लाइन से क्रॉस तो नहीं हुई है। पूरे रायपुर के 70 वार्डों में पीने के पानी के नल कनेक्शन जो नालियों से लगे हुए हैं या नालियों के अंदर हैं उनको ऊपर किया जाए। इसके लिए अभियान चलाया जाए। जिन वार्डों में पुरानी पाइप लाइनें हैं उनको सुव्यवस्थित किया जाए।

