तात्यापारा के 18 परिवारों का पक्के मकान का सपना हुआ साकार… मूणत ने सौंपे ‘मोर जमीन मोर मकान’ के अनुज्ञा पत्र…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के ‘मोर जमीन मोर मकान’ घटक अंतर्गत जोन-7 के तात्यापारा वार्ड के 18 पात्र परिवारों को अपने भूखंड पर पक्का मकान निर्माण हेतु अनुज्ञा पत्र प्रदान किए गए। विधायक निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं  विधायक राजेश मूणत ने हितग्राहियों को अनुज्ञा पत्र सौंपे। वर्षों से कच्चे व जर्जर मकानों में जीवन यापन कर रहे परिवारों के चेहरों पर अपने पक्के घर की खुशी साफ नजर आई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश मूणत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर नागरिक को पक्का मकान’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में ‘मोर जमीन मोर मकान’ योजना एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के पास जमीन होने के बावजूद आर्थिक कारणों से मकान नहीं बन पा रहा था, उनके लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है। तात्यापारा के 18 परिवारों को मिले ये अनुज्ञा पत्र केवल कागज नहीं, बल्कि सुरक्षित और सम्मानजनक भविष्य की नींव हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में हर गरीब के सिर पर पक्की छत सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और आगे भी अन्य वार्डों में आवास स्वीकृत किए जाएंगे।

पक्के आवास की अनुमति पाने वाले हितग्राहियों में शमीम बानो, गणेश निषाद, नेमकुंवर देवांगन, भरत बरवे, राजेंद्र कुमार, बीना बाई उबाले, मनोहर साहू, कम्मु बाई निर्मलकर, फुलू साहू, लक्ष्मी बाग गडा, संगीता राव बाउने, अंजलि निर्मलकर, गुरुवारू बाघ, यामनी तिवारी, संजय भोंडेकर, साधना बागड़े और नंदी शर्मा शामिल हैं।

इस अवसर पर नगर निगम जोन-7 की अध्यक्ष एवं पार्षद श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *