मिसाल न्यूज़
रायपुर। ‘मिसाल न्यूज़’ के दफ़्तर में छत्तीसगढ़ी सिनेमा की बड़ी हस्तियों की मौजूदगी में ‘मिसाल’ के नये अंक का लोकार्पण हुआ।
‘मिसाल’ के इस नये अंक में न सिर्फ़ छॉलीवुड व बॉलीवुड बल्कि पर्यटन स्थल भोरमदेव, 9 व 10 अगस्त को होने जा रहे निर्मल पांडेय स्मृति फ़िल्म फेस्टिवल तथा 23 से 25 जनवरी तक होने जा रहे साहित्य उत्सव से जुड़ी ख़बरों को भी प्रमुखता से स्थान दिया गया है। मिसाल के नये अंक के लोकार्पण अवसर पर छत्तीसगढ़ सिने एंड टेलीविज़न एसोसियेशन के अध्यक्ष संतोष जैन व महासचिव मनोज वर्मा, निर्माता व्दय अलक राय व रॉकी दासवानी, निर्देशक व्दय अनुमोद राजवैद्य व मंजूल ठाकुर मौजूद थे। ‘मिसाल न्यूज़’ के संपादक अनिरुद्ध दुबे ने सभी छॉलीवुड हस्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

