मिसाल न्यूज़
रायपुर। सड्ढू के आगे आमासिवनी बाजार में लगभग 2000 वर्ग फीट क्षेत्र की सरकारी जमीन पर कब्जा जमाकर दुकान खोल ली गई थी। नगर निगम के जोन क्रमांक 9 की टीम ने आज उस दुकान को ढहा दिया।
नगर निगम के पास इस अवैध निर्माण की शिकायत पहुंची तो जोन 9 की तरफ से अवैध कब्जा हटा लेने की नोटिस संबंधित व्यक्ति को भेजी गई थी। उसने नोटिस की परवाह नहीं की। नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप के आदेशानुसार एवं जोन 9 जोन कमिश्नर अंशुल शर्मा (सीनियर) के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता शरद ध्रुव, सहायक अभियंता सैय्यद जोहेब एवं उपअभियंता अतुल बंसल की उपस्थिति में जेसीबी मशीन की सहायता से उस अवैध दुकान को गिरवाकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने की कार्यवाही की गई।

