मिसाल न्यूज़
रायपुर। सफाई के लिए अनुबंधित एजेंसी रामकी कंपनी के डोर टू डोर कचरा लेने वाले वाहन चालकों और हेल्परों द्वारा अचानक हड़ताल पर चले जाने पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे कंपनी के अधिकारी पर आज जमकर भड़कीं। हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित होने पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने आज निगम मुख्यालय में रामकी कंपनी के प्रतिनिधि अधिकारी लोकल हेड योगेश कुमार पर जमकर बरसीं। महापौर ने कहा कि दोबारा अचानक बेमुद्दत हड़ताल की स्थिति आई तो रामकी कंपनी नियमानुसार कड़ी कार्यवाही का सामना करने तैयार रहे।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने आज अपने कक्ष में शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान निगम अपर कमिश्नर विनोद पाण्डेय, सहायक अभियंता स्वच्छ भारत मिशन योगेश कड्डु, स्वच्छ भारत मिशन विषय विशेषज्ञ प्रणीत चोपड़ा एवं रामकी कंपनी के लोकल हेड योगेश कुमार उपस्थित थे।
महापौर अधिकारियों को अनुबंध की शर्तों के अनुसार रामकी कंपनी पर एक दिन की हड़ताल एवं काम बंद के कारण व्यवस्था प्रभावित होने पर रामकी कपंनी के देयक में 18 लाख की कटौती किए जाने व कंपनी पर 5 लाख रू. का जुर्माना किए जाने के निर्देश दिए।

