0 रामकृष्ण हॉस्पिटल की कैंटिन में भी मिली गंदगी
मिसाल न्यूज़
रापुर। नगर निगम ने आज रामकृष्ण हॉस्पिटल के समीप बत्तीस बंगला लाईन में नाले पर बने अवैध पाटे तोड़कर सफाई करवाई। वहां गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर 17 हजार का जुर्माना ठोंका। वहीं रामकृष्ण हॉस्पिटल के कैंटिन में भी गंदगी मिली।
नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप के निर्देशानुसार निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने जोन 10 स्वास्थ्य अधिकारी अमित बेहरा एवं संबंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में रामकृष्ण हॉस्पिटल क्षेत्र में बत्तीस बंगला लाईन में नाले की सफाई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नाले पर बने अवैध पाटे सफाई में रुकावट का कारण पाए गए। स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर जोन 10 जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने जेसीबी मशीन की सहायता से नाले पर बने अवैध पाटों को तुड़वाकर सफाई करवाई। गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर 17 हजार का जुर्माना ठोंका। रामकृष्ण हॉस्पिटल के केंटिन में गंदगी मिलने पर केंटिन संचालक पर भी जुर्माना ठोंका गया।

