मिसाल न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ में निर्मित हिन्दी फ़िल्म ‘मानव मार्केट’ 16 जनवरी को रायपुर समेत देश भर में रिलीज़ होने जा रही है। ‘मानव मार्केट’ के निर्माण में वान्या फ़िल्म्स प्रोडक्शन, निम्स फ़िल्म प्रोडक्शन एवं भिलाई टॉकीज़ पिक्चर्स की संयुक्त भूमिका है।
रायपुर प्रेस क्लब में आज फ़िल्म के निर्माता कैलाश अग्रवाल, निर्देशक गुलाम हैदर मंसूरी व वितरक मेघाअग्रवाल ने संयुक्त रुप से मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अस्पतालों का जिस तरह बाजारीकरण हो गया है, उससे जुड़े पहलुओं को यह फ़िल्म उजागर करती है। साथ ही इसमें प्रेम कहानी है और सेवा भाव का चित्रण भी। फ़िल्म में ओम त्रिपाठी ने एक नेक इंसान ईश्वर कुमार देशलहरे का रोल अदा किया है जो अस्पतालों के बिगड़े हुए सिस्टम का खुलासा करता है। वहीं नेहा ललिता शुक्ला ने काजल की भूमिका निभाई है, जो एक धर्मार्थ अस्पताल खोलने के नेक इरादे से एक गाँव में कदम रखती है। फिल्म की कहानी गाँव की पृष्ठभूमि में ईश्वर और काजल के बीच गहरे होते रिश्ते की पड़ताल करती है। अस्पतालों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ दोनों मिलकर संघर्ष करते हैं।
निर्देशक गुलाम हैदर मंसूरी द्वारा निर्देशित और लिखित इस फ़िल्म की अवधि 2 घंटे 36 मिनट है। फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकार बाली कुर्रे एवं योगेश अग्रवाल हैं।

