महापौर के समक्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संस्था ने रखा सूझाव- शहीद स्मारक परिसर की रिक्त जमीन पर बने शिल्प ग्राम, ओपन थियेटर का भी हो निर्माण

मिसाल न्यूज़

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संस्था का प्रतिनिधि मंडल आज महापौर श्रीमती मीनल चौबे से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने महापौर के समक्ष सूझाव रखा कि जीई रोड पर स्थित शहीद स्मारक भवन के दोनों तरफ विशाल रिक्त स्थान पर हाट बाजार की तर्ज पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिल्प ग्राम की स्थापना की जाए। खाली पड़े एक हिस्से में एक खुला ऑडिटोरियम (ओपन थियेटर) भी बनाया जाए। इसके अलावा संस्था ने महापौर को विभिन्न बिन्दुओं पर मांग पत्र भी सौंपा। महापौर ने सूझावों व मांगों पर गंभीरतापूर्वरक विचार करने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मंडल ने महापौर से अनुरोध किया कि शहीद स्मारक भवन परिसर में रायपुर संभाग के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम सहित तैल चित्र आकर्षक रूप से लगाए जाएं। शहीद स्मारक भवन के प्रथम तल टैरेस परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिल्प ग्राम का निर्माण किया जाए। इसका उपयोग बस्तर-सरगुजा शिल्प कला, खादी वस्त्रों का विक्रय, जगार उत्सव, स्वास्थ्य शिविर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए किया जाए। शहीद स्मारक के विशाल खाली परिसर में शेड लगाकर मुक्ताकाशी मंच का निर्माण भी किया जा सकता है, जिसमें नाटक व संगीत समारोह तथा विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जा सकता है।

इसके अलावा संस्था ने महापौर को जो मांग पत्र सौंपा उसमें उल्लेखित बिन्दू इस  प्रकार हैं-

0 शहीद स्मारक भवन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संस्था कार्यालय के नाम से एक सर्व सुविधायुक्त कमरा आबंटित किया जाए, ताकि सेनानी परिवार से जुड़े लोग समय-समय पर महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक कर  सकें

0  संस्था के बैठक कक्ष के नाम से पट्टिका भी लगाई जाए

0 शहीद स्मारक भवन को नो फूड जोन घोषित किया जाए, जिससे भवन परिसर की पवित्रता एवं गरिमा बनी रहे

0 शहीद स्मारक भवन के मुख्य द्वार को राजधानी अनुरूप अत्यधिक आकर्षक बनाया जाए

0 शहीद स्मारक भवन का निर्माण स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आर्थिक योगदान व  परिश्रम तथा जिला एवं नगर निगम प्रशासन के सहयोग से हो सका था।

भवन का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति शहीद स्मारक भवन रखा जाए

0 शहीद स्मारक भवन को सेनानी उत्तराधिकारी संस्था के कार्यक्रम के लिये निः शुल्क प्रदान किया जाए

0 शहीद स्मारक भवन में बुजुर्गों के सुलभ पहुंच हेतु लिफ्ट लगवाई जाए

महापौर को मांग पत्र सौंपने वालों में प्रमुख रुप से श्रीमती बबीता नत्थानी, डॉ. मुक्ति बैस, राजेन्द्र उमाठे, अरुण दुबे,  सुरेश मिश्रा, अजय जैन, पी.आर. अहीर, अजय सोनी एवं अनिरुद्ध दुबे शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *