मिसाल न्यूज़
रायपुर। भाजपा प्रदेश मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर केन्द्रित पुस्तक ‘मोदी @ 20’ न सिर्फ भाजपा बल्कि कांग्रेस से जुड़े लोगों को भी पढ़ना चाहिये। इस किताब को किसी भी तरह के राजनीतिक पूर्वाग्रह से ऊपर उठकर पढ़ने की ज़रूरत है। ‘मोदी @ 20’ किताब पर सेमिनार 27 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होने जा रहा है। मुख्य वक्ता भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह होंगे।
एकात्म परिसर में आज पत्रकार वार्ता में ओ.पी. चौधरी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर दोबारा प्रधानमंत्री बनने तक की लंबी यात्रा रही है। इस राजनीतिक यात्रा का विश्व वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। पहले यह रिकॉर्ड अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के नाम था। मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक सफर तय करने वाले मोदी जी विश्व के अकेले नेता हैं। मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आर्थिक एवं बैंकिंग के अलावा और कितने ही सुधार हुए। मोबाइल टेक्नालॉजी चमत्कारिक रूप से आगे बढ़ी। ‘मोदी @ 20’ जो किताब है उसमें 21 चैप्टर हैं, जिसे अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने लिखा है। महान गायिका लता मंगेशकर की जहां प्रस्तावना पढ़ने को मिलेगी वहीं सद्गुरु जग्गी वासुदेव, अजीत डोभाल, अनुपम खेर, नंदन नीलेकणि, सुधा मूर्ति समेत अन्य बड़ी हस्तियों के लेख इस पुस्तक में पढ़ने को मिलेंगे। ओ.पी. चौधरी ने कहा कि इतने लंबे समय तक कोई नेता लगातार किसी बड़े पद पर रहे तो एंटी इंकमबेंसी हो जाती है, लेकिन मोदी जी के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। उन्हें 2014 से बड़ी सफलता 2019 में मिली। गठबंधन की राजनीति से मोदी जी ने देश को आज़ाद किया। चूंकि मोदी जी के राजनीतिक शिखर यात्रा को गृह मंत्री अमित शाह ने काफ़ी नज़दीक से देखा है अतः रायपुर में आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होने वे ही आ रहे हैं। इस तरह का सेमिनार देश भर में हो रहा है। ये पुस्तक भाजपा व कांग्रेस से जुड़े लोगों, डॉक्टरों, पत्रकारों समेत सभी वर्गों के लोगों को पढ़ना चाहिये। पत्रकार वार्ता में दीपक मस्के, शताब्दी पांडे. नलनेश ठोकने एवं अनुराग अग्रवाल मौजूद थे।