मिसाल न्यूज़
मुम्बई। ‘न्यूटन’ फेम अमित मसूरकर निर्देशित विद्या बालन की आने वाली फिल्म ‘शेरनी’ की नई तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में विद्या बालन वन अधिकारी के किरदार में अपने सह कर्मचारी के साथ जंगल का निरीक्षण करती नज़र आ रही हैं। उनका यह दमदार लुक आकर्षित करता नज़र आ रहा है। टी-सीरीज़ और अबंडनशीया एंटरटेनमेंट, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और अमित मसुरकर द्वारा निर्मित, विद्या की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘शेरनी’ 18 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रदर्शित होगी।