0 छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़ी हस्तियों का होगा सम्मान
मिसाल न्यूज़
रायपुर। राजधानी रायपुर में पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय आर्ट, लिट्रेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल का समापन 15 अक्टूबर को होने जा रहा है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विशेष अतिथि जाने-माने फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग बसु होंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़ी हस्तियों का सम्मान भी होगा।
15 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे डाक्यूमेंट्री फ़िल्म ‘लाल जोहार’ का प्रदर्शन होगा। यह फ़िल्म श्रमिक नेता शंकर गुहा नियोगी को समर्पित है। इसके डायरेक्टर राज कुमार सोनी हैं। 11 बजे फीचर फ़िल्म ‘माई क्लाइंट्स वाइफ’ दिखाई जाएगी। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर उज्जवल दीपक व भास्कर तिवारी हैं। डायरेक्टर प्रभाकर पंत हैं। 1 बजे से 1.45 तक भोजनावकाश रहेगा। 1.45 को फ़िल्म ‘फोर सम’ दिखाई जाएगी। इसके प्रोड्यूसर अभिषेक ग्वाल तथा लेखक व निर्देशक नीरज ग्वाल हैं। 3.35 बजे छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘महूं कुंंवारा तहूं कुंवारी’ दिखाई जाएगी। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर रॉकी दासवानी, मनोज वर्मा एवंं नीरज विक्रम हैं। डायरेक्टर मनोज वर्मा हैं। 6.30 बजे फ़िल्म ‘चमन बहार’ का प्रदर्शन होगा जिसके प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद कुमार व विक्रम मेहरा तथा डायरेक्टर अपूर्वधर बड़गैया हैं। 8.30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।