रायपुर। बिलासपुर में आयोजित 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के दौरान कराटे में रायपुर जिले के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 14 वर्ष आयु बालक वर्ग में होली क्रॉस स्कूल कांपा के छात्र चैतन्य यदु तथा बालिका वर्ग में विन्सी विक्टर ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया है।
इस गोल्ड मैडल के साथ ही दोनों नेशनल के लिए चयनित हो गए हैं। इसी प्रकार तृप्ति निषाद, काजल पुरैना,वंशिका मोदी सिल्वर एवं आद्या झा ने ब्रॉन्ज मैडल जीतकर जिले का मान बढ़ाया है।