मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी ने दो महीने के भीतर तीसरी बार बड़ा निर्णय लेते हुए जोन कमिश्नरों का जोन बदला। जोन 1 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा को जोन 4, जोन 4 के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव को जोन 8 एवं जोन 8 के जोन कमिश्नर नेतराम चन्द्राकर को जोन 1 में पदस्थ किया गया है। संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये गए हैं। निगम कमिश्नर ने उक्त प्रशासनिक आदेश को तत्काल प्रभावशील कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जोन 3 में भी फेरबदल किया गया। जोन 3 कमिश्नर का दायित्व श्रीमती कृष्णा खटिक संभाल रही थीं, उनकी जगह पर राकेश शर्मा कुछ ही दिनों पहले पदस्थ किए गए हैं। जोन 3 की जिम्मेदारी का निर्वहन करने से पहले शर्मा कोरिया में पदस्थ थे। कुछ ही समय पहले उनका रायपुर नगर निगम में तबादला हुआ है।