रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक एवं छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेशवर नरेंद्र भूरे एवं क्षेत्र के पार्षद नीलम नीलकंठ जगत के साथ आज सिविल लाइन क्षेत्र में 24 लाख के सड़क डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। जुनेजा ने सुगम आवागमन हेतु व्यवस्था दुरुस्त करने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर पूर्व में अवगत कराया था। लोक निर्माण मंत्री से चर्चा कर 24लाख की स्वीकृत कराई। आज जुनेजा ने रहवासियों एवं कलेक्टर की उपस्थिति में विधिवत् पूजन कर श्रीफल फोड़कर सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, पार्षद सिविल लाइन नीलम नीलकंठ जगत,राज गरेवल, इंदर गरछा, राजेंद्र जब्बल, पार्षद अमितेश भारद्वाज,अरुण जंघेल,कमल घृतलहरे ,माधो छुरा लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।