रायपुर। जगन्नाथ नगर में आज विधायक कुलदीप जुनेजा एवं पार्षद पुरषोत्तम बेहरा ने 5 लाख के आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
पूर्व में आंगनबाड़ी जर्जर अवस्था में थी। यहां की छत न गिर या अप्रिय घटना न घटे इसके लिए भवन को ध्वस्त किया गया। बच्चों की पढ़ाई और पोषण आहार की कमी न हो इस स्थिति को देखते हुए आंगनबाड़ी निजी जगह पर किराए से संचालित हो रही है जिसका प्रति माह 3 हजार रु भुगतान किया जाता है। रहवासियों की मांग पर 5 लाख रू के आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा रहवासियों ने पक्की नाली व सड़क की मांग की जिस पर जुनेजा ने जल्द मांग पूरी करने की घोषणा की। निगम इंजिनियर व कमिश्नर को निर्देशित कर स्टीमेट व सड़क इंजीनियरिंग पर काम कर स्थिति से अवगत कराने को कहा ताकि सड़क निर्माण से घर में पानी भरने की स्थिति नौबत न आए। इस दौरान सेवक महानंद, मनोज कुमार, बनमाली जगत, हुरदानंद टांडी, शहनाज खान, अख्तर खान, सहदेव महानंद, बबलू खान, वृंदा महांनद, रतन सोनी, सोहेल खान, पप्पू ईरानी, निगम जोन कमिश्नर राकेश शर्मा, ईई राकेश अवधिया, एवं एई सुशील मोडेस्टास सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।