मिसाल न्यूज़
रायपुर। शंकर नगर सिंधु पैलेस में आज भारतीय सिंधु सभा द्वारा देवेंद्र नगर शासकीय कन्या महाविद्यालय के नामकरण से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक रखी गई। बैठक में भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक नेनवानी के नेतृत्व में महाविद्यालय का नाम पूज्य शदानी दरबार के अष्टम ज्योत स्वर्गीय संत गोविंद राम शदानी जी की स्मृति में रखा जाना प्रस्तावित किया गया। इस पर सिंधी समाज के विभिन्न पंचायतों के अध्यक्ष, उनके कार्यकारिणी सदस्य, विभिन्न सामाजिक कार्यों में संलग्न सिंधी समाज की संस्थाओं संस्था के पदाधिकारी व उनके कार्यकारी सदस्यों ने करतल ध्वनि से सहमति प्रदान की। कार्यक्रम में उपस्थित रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा ने बैठक में उपस्थित समाज के सदस्यों की भावना के अनुरूप महाविद्यालय का नाम संत गोविंदराम शदानी जी की स्मृति में उनके नामकरण की घोषणा की व शासन से यह प्रक्रिया जल्द पूरी कराने का आश्वासन भी दिया।
बैठक में परम पूज्य शदाणी दरबार के नवम् संत साईं युधिष्ठिर लाल जी के आशीर्वचन के साथ-साथ छत्तीसगढ़ चेंबर के अध्यक्ष अमर पारवानी व भारतीय सिंधु सभा के युवा तुर्क चेतन तरवानी ने विधायक जुनेजा के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन भारतीय सिंधु सभा के महासचिव सतीश छुगानी व धन्यवाद ज्ञापन अशोक मालानी जी ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से विजय जादवानी, मुखी दयालदास खत्री, अशोक मखीजा, मुरली केवलानी, प्रहलाद शादीजा, राजकुमार बजाज, सुंदरदास जादवानी, लद्धाराम नैनवाणी, बल्लू अठवानी, सुनील छतवानी, धनेश मटलानी, सुरेश रोचलानी, टीकम नागबानी, साई जल कुमार मसंद , मुखि आसंदास, पिडवानी, मोटूमल अठवानी, बालचंद असरानी, भजनलाल तालरेजा, सतराम बजाज, किशोर आहूजा राजू तारवानी, महेश दरयानी, सतरामदास बजाज, भरत बजाज महेश आहूजा, दर्शन निहाल, अर्जुनदास वासवानी, चंद्रभान कृपलानी, राजकुमार नागपाल, महेश पृथ्वाणी, प्रेम बिरनानी, त्रिलोक चिमनानी ,श्रीमती डिंपल शर्मा, देव आनंद शर्मा, प्रेमचंद छाबड़ा, चंदर विधानी, हरीश अभीचंदानी एवं मुरलीधर शादीजा उपस्थित थे।