भाजपा का किसान सम्मान कार्यक्रम

रायपुर। देश भर में चलाई जा रही “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” के आज 4 वर्ष पूर्ण हुए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा ने पूरे प्रदेश में किसानों के लिये सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में मंच से भाजपा नेताओं व्दारा मैसेज दिया गया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना छोटे किसानों के लिये वरदान साबित हुई है। आधा एकड़ और इससे कम रकबे वाले किसानों ने को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से कुछ खास नहीं मिलता। बस दो-तीन हजार रुपये ही मिलते हैं। वहीं मोदीजी 6000 रुपये भिजवाते हैं। मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गमछा व श्रीफल भेंट करके किसानों का सम्मान किया। किसानों ने कहा कि इस योजना के कारण कृषि के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश भर के लगभग 11 करोड़ किसान परिवारों को अनवरत लाभ दिया जा रहा है । अभी तक “किसान सम्मान निधि ” के माध्यम से किसानों के बैंक खातों मे सीधे 12 किस्तें दी जा चुकी हैं। इसके लिये केन्द्र सरकार ने 2 लाख करोड़ से भी अधिक राशि का बजट आबन्टित किया है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के मुखिया पवन साहू द्वारा 24 फरवरी को पूरे प्रदेश भर में “किसान सम्मान दिवस” के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। इस योजना के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ के गांव गांव एवम् मंडल स्तर तक किसानों के यहाँ जाकर या एक स्थान में किसानों को एकत्रित कर उनका सम्मान करना और किसानों के हित में भारत सरकार द्वारा चलाया जा रही समस्त योजनाओं के बारे मे चौपाल लगाकर जानकारी प्रदान करना तय हुआ था। ताकि किसान भाई केंद्र सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ उठा सकें। विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी मीडिया सह प्रभारी कमलेश राजपूत ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *