मिसाल न्यूज़
रायपुर। महापौर एजाज़ ढेबर ने आज रायपुर नगर निगम के 2023-24 का अनुमानित बजट पेश करने से पहले आकाशवाणी तिराहा स्थित काली माता मंदिर में देवी दर्शन कर अपने शहर के लिए मंगल कामना की। काली माता के दर्शन के पश्चात् मीडिया से बातचीत के दौरान एजाज़ ढेबर ने बताया कि जब भी नया साल लगने को होता है 31 दिसंबर की रात 11.55 बजे मैं इस मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुंच जाता हूं। मैं जब स्कूल की पढ़ाई कर रहा था तब से इस मंदिर से आस्था जुड़ी हुई है। महापौर ने कहा कि इस बार का बजट पेश करने से पहले मैंने अपने रायपुर शहर को लेकर बड़े सपने देखे हैं। इस साल विधानसभा चुनाव होना है छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बन जाए, ताकि रायपुर के हित में बहुत से बड़े काम हो सकें। ग़रीब जनता के हित में बड़े फैसले लिए जा सकें।