मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा आज नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी एवं अन्य अधिकारीगणों के साथ गांधी उद्यान पहुंचे। वहां आपसी विचार विमर्श के बाद तय यही हुआ कि गांधी उद्यान में चौपाटी नहीं बनेगी।
कुलदीप जुनेजा ने कहा कि गांधी उद्यान 50 साल पुराना है। लोगों की भावनाएं यहां से जुड़ी हुई हैं। यह शहर के सबसे पुराने उद्यानों में से एक है। यहां अगर व्यवसायिक गतिविधियां शुरु हो गईं तो गंदगी पसरेगी। उद्यान की रौनक भी खत्म हो जायेगी। उद्यान में रोज वॉक के लिए आने वालों ने लिखित में दिया है कि यहां चौपाटी नहीं बनाई जाए। जन भावनाओं का सम्मान करते हुए कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को त्वरित कार्यवाही के लिए पहले ही ज्ञापन सौंपा जा चुका है।
गांधी उद्यान में विचार विमर्श के दौरान निगम अफसर राजेश शर्मा, पार्षद अमितेश भारद्वाज एवं शहर जिला कांग्रेस महामंत्री सत्तू सिंह उपस्थित थे।