मिसाल न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल के 64 वें जन्म दिन पर बीती रात से ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। पूजा अर्चना पश्चात सुबह 11:00 बजे से बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश के कोने कोने से अपने निवास में आए लोगों से भेंट कर उनकी बधाई स्वीकार करते रहे।
हजारों लोगों ने बृजमोहन अग्रवाल को टि्वटर, व्हाट्स एप, फेसबुक एवं इंस्टाग्राम के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित भाजपा संगठन की राष्ट्रीय नेताओं ने उन्हें फोन पर जन्मदिन की बधाई दी। विभिन्न समाजों पदाधिकारियों प्रतिनिधियों ने भी अप्रत्यक्ष रूप से बृजमोहन अग्रवाल से भेंट कर अपने समाज की ओर से बधाई दी और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की।
भाजपा नेता संजू नारायण सिंह ठाकुर के नेतृत्व में रायपुर के बुढेश्वर चौक में प्राचीन बुढेश्वर मंदिर में पूजा – अर्चना कर बृजमोहन अग्रवाल के दीर्घायु जीवन की कामना की गई। इस दौरान विकास अग्रवाल, रविश गुप्ता, महेंद्र तिलवार, विजय व्यास, तरल सोंलकी, अंकित अग्रवाल, मनीष शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। आज अग्रवाल ने यज्ञ व अनुष्ठान में भी भाग लिया। यह आयोजन पतंजलि योग पीठ के आचार्यों द्वारा शंकर नगर आवास में रखा गया था। इस अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर संजय नगर में भी पूजा-अर्चना पश्चात नागरिकों में मिठाई का वितरण हुआ। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की बहनों ने भी अग्रवाल के निवास पहुंचकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर टिकरापारा के स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय दिशा मंच के माध्यम से स्कूल ड्रेस व शैक्षणिक सामग्रियों व मिष्ठान का वितरण किया।
दिव्यांग बच्चों ने
भेंट की कलाकृति
बाल कल्याण परिषद के पदाधिकारी इंदिरा जैन, चंद्रेश शाह आदि के माध्यम से पहुंचे बालक गृह माना के दिव्यांग बच्चों तथा बाल जीवन ज्योति पुरानी बस्ती के बच्चों ने बृजमोहन अग्रवाल को अपने हाथों से बनी कलाकृति भेंट की। इस अवसर पर अग्रवाल ने सभी को चॉकलेट का उपहार दिया। नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने भी अग्रवाल के निवास पहुंचकर उन्हें बधाई दी।
प्रदेश भर से पहुंचे हजारों
भाजपा कार्यकर्ता
बृजमोहन अग्रवाल की राजनीतिक पारी बीते 40 वर्षों की है। इन वर्षों में उन्होंने सत्ता और विपक्ष दोनों में ही अपनी सक्रिय भागीदारी और भूमिका निभाई है। यही वजह है कि प्रदेश के कोने-कोने में उनका सतत् संपर्क बना हुआ है। वैसे भी वे संबंधों में विश्वास करने वाले नेता हैं इसीलिए आज उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए अंबिकापुर, जशपुर जांजगीर, बिलासपुर, दुर्ग भिलाई, धमतरी, कांकेर, राजनंदगांव,कवर्धा,जगदलपुर,दंतेवाड़ा सहित प्रदेश भर से हजारों लोग पहुंचे थे।
बृजमोहन अग्रवाल को बधाई देने पहुंचे लोगों में सांसद सुनील सोनी, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, डमरूधर पुजारी, देवजी भाई पटेल, मोहन एंटी, पूनम चंद्राकर, नंदे साहू, दयाराम साहू, मोतीलाल साहू, प्रदेश भाजपा कार्यालय प्रभारी नरेंद्रचंद्र गुप्ता, सह प्रभारी रजनीश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष जयंती भाई पटेल, राजीव अग्रवाल, छगन मुंदड़ा,सुरेंद्र पाटनी, गरियाबंद पालिका अध्यक्ष गप्पू मेमन,ललित जयसिंह, प्रतिभा चौधरी, रमेश सिंह ठाकुर, रामकृष्ण धीवर, सालिक सिंह ठाकुर,अंजय शुक्ला, चूड़ामणि निर्मलकर, मुकेश पंजवानी,सचिन मेघानी,पन्ना दुबे, राजेंद्र डडसेना सहित भाजपा संगठन सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न समाजों , विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।