मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आज बहु प्रतीक्षित मौदहापारा सिग्नल का शुभारंभ किया।
कुलदीप जुनेजा ने पूर्व में रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के जिन हिस्सों में ट्रैफिक जाम होते रहा है उससे पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को अवगत कराया था। विशेषकर देवेंद्र नगर ओवर ब्रिज के नीचे, महिला थाना के सामने एवं शास्त्री चौक के पास जाम लगते रहा है। कुछ स्थानों पर रोटेट्री बनाकर ट्रैफिक को नयंत्रिीत किया जा रहा है। आज विधायक कुलदीप जुनेजा एसपी प्रशांत अग्रवाल व डीएसपी ट्रैफिक पुलिस गुरजीत सिंह ने विधिवत पूजन कर श्रीफल तोड़कर एवं बटन दबाकर मौदहापारा में सिग्नल लाइट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्षद सुरेश चन्नेवार, पार्षद अनवर हुसैन, पूर्व पार्षद राधे श्याम विभार ,सेवक महानंद, सचिन अग्रवाल, गौतम यादव, रोहित, अक्कू एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।