रायपुर। सरयूपारीण ब्राम्हण सभा रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा पहली बार प्रकाशित वैवाहिक पत्रिका का विमोचन 28 मई रविवार को शाम 5.30 बजे समाज के भाटागांव रिंगरोड स्थित भवन में होने जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा, अति विशिष्ट अतिथि गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री महन्त डॉ. रामसुन्दर दास एवं विशेषअतिथि कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष अरुण शुक्ला होंगे। सरयूपारीण ब्राम्हण सभा अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा देने वाले सदस्यों का सम्मान भी किया जाएगा। समाज के गौरव लल्लू महराज के भजन उपरांत भोजन की व्यवस्था होगी। वैवाहिक पत्रिका में लगभग ढाई सौ बायोडाटा हैं, जो कि समाज के अभिवावकों के लिए मददगार होगा।