मिसाल न्यूज़
रायपुर। सरयूपारीण ब्राम्हण सभा छत्तीसगढ़ द्वारा पहली बार प्रकाशित वैवाहिक पत्रिका का विमोचन रविवार की शाम समाज के भाटागांव रिंग रोड स्थित भवन में हुआ।वैवाहिक पत्रिका में लगभग ढाई सौ बायोडाटा हैं। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा, अति विशिष्ट अतिथि गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री महन्त डॉ. रामसुन्दर दास तथा विशेष अतिथि सरयूपारीण ब्राम्हण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष अरुण शुक्ला व शिक्षा विद् अजय तिवारी थे। सरयूपारीण ब्राम्हण सभा अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली हस्तियों कारगिल योद्धा दिनेश मिश्रा, डॉ हनुमान प्रसाद दुबे, रमाकांत शुक्ला, रायपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्रा, पार्षद रीतेश त्रिपाठी, पूर्व एडीशनल एसपी अनिल पाठक, बिजली विभाग में सेवाएं दे चुके व्ही के तिवारी, पूर्व पालिका अध्यक्ष रमेश तिवारी, सेवानिवृत्त विधि सलाहकार गृह सचिव ए.के. शुक्ला, मेधावी छात्राओं दिव्या पान्डेय, रिद्धि तिवारी, आकृति उपाध्याय तथा सुहानी मिश्रा का सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह के पश्चात् सुप्रसिद्ध भजन गायक लल्लू महाराज ने भजनों की प्रस्तुति दी। रात्रि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।