रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने आज 20 लाख के सड़क डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया।
जुनेजा ने विधिवत पूजन कर श्रीफल फोड़कर भूमि पूजन किया। गायत्री नगर से लगी गली सेल टैक्स कॉलोनी में 2 दिन पूर्व डामरीकरण हुआ था। शेष गलियों में बची हुई खराब सड़कोंं का निरीक्षण कर जुनेजा ने कार्य शुभारंभ किया। साथ ही अंधे मोड़ों पर ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्र के पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे,अशोक मलानी,विजय अग्रवाल, गजेंद्र बजाज, राम पोपटानी, अजय गंगवानी, निगम अधिकारी संजय वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।