छत्तीसगढ़ी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर सतीश जैन के सीने में दर्द, अस्पताल में दाखिल

मिसाल न्यूज़

रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के मशहूर निर्देशक सतीश जैन को सीने में दर्द होने के कारण राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी हुई है। फिलहाल जैन एकदम स्वस्थ हैं। एहतियात के तौर पर चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिनों के लिए आराम की सलाह दी है।

छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सतीश जैन आज दोपहर अपने दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित निवास में नियमित कामकाज निपटाकर बाहर निकलने की तैयारी  में थे। दोपहर 2 बजे के आसपास उनके सीने में तेज दर्द उठा। उन्हें तत्काल जाने-माने फ़िल्म अभिनेता एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय  सहाय के प्रियदर्शनी नगर स्थित नर्सिंग होम ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. सहाय ने परिजनों को तत्काल रामकृष्ण अस्पताल ले जाने की सलाह दी। रामकृष्ण अस्पताल में जैन की एंजियोग्रााफी एवं एंजियोप्लास्टी की गई। जैन इस समय खतरे से बाहर हैं। उल्लेखनीय है सतीश जैन की छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘ले सुरू होगे मया के कहानी’ इस समय छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में तहलका मचाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *