रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने आज सुबह आनंद नगर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। पार्षद कामरान अंसारी एवं जोन 3 कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी उनके साथ थे। आनंद नगर में नाली जाम होने की स्थिति में बरसात का पानी घरों में आने लगा था। जलमग्न क्षेत्र गुरुद्वारे के आसपास डुबान की स्थिति थी। वहां नालियों में गाद जमा है। जुनेजा ने निगम से सफाई कर्मी लगाकर सफाई के निर्देश दिए। आवश्कता पड़ने पर गुरुद्वारे के बगल नालियों में बने शौचालय को तोड़कर नालियों के मलबे को निकालने कहा। पीछे बस्ती में जलमग्न न हो इसके लिए निजी जमीन पर अस्थाई नाली निकासी निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा जुनेजा ने आनंद नगर में बड़े निर्माणधीन नाले का भी निरीक्षण किया। शहर के बीचों बीच बने एक्सप्रेस वे के नीचे शहर के सबसे बड़े अरमान नाले की भी स्थिति अच्छी नहीं है। जगह जगह दीवाल धसकने लगी है। इससे बरसात में लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में जल भराव की स्थिति सामने आ रही है। जुनेजा ने इस पर चिंता जताते हुए समाधान निकालने अधिकारियों से कहा है।