मिसाल न्यूज़
रायपुर। आदिवासी नेता दीपक बैज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए हैं। इस आशय की घोषणा आज रात कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणु गोपाल ने की।
उल्लेखनीय है कि दीपक बैज बस्तर लोकसभा सीट से सांसद हैं। पूर्व में वे बस्तर की ही चित्रकोट विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं। पिछले दो-तीन दिनों से कांग्रेस के भीतर लगातार यह अटकलें चल रही थीं कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मोहन मरकाम से लेकर दीपक बैज को दी जाएगी। दीपक बैज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पसंद माने जाते रहे हैं। चार महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है। कांग्रेस किसी तरह की रिस्क नहीं लेना चाह रही थी। यही वजह है कि आदिवासी नेता मोहन मरकाम की जगह आदिवासी ही नेता दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।