मिसाल न्यूज़
एटी सिनेमा के बैनर तले छत्तीसगढ़ी वेब सीरीज़ ‘लमसेना द मेड़वा डऊका’ ज़ल्द शूट पर जा रही है। यह कॉमेडी वेब सीरीज होगी। निर्माता अजय त्रिपाठी एवं निर्देशक अमन हुसैन हैं।
अजय त्रिपाठी एवं अमन हुसैन ने बताया कि ‘लमसेना’ में आपको छत्तीसगढ़ी यू ट्यूब स्टारों के अभिनय का करिश्मा देखने को मिलेगा। घनश्याम मिर्जा, (यू ट्यूबर), संजय महानंद, संतोष निषाद (बोचकू), सलीम अंसारी, हनी शर्मा, श्रेया महंत (यू ट्यूबर), मनीषा वर्मा, मंदिरा नायक (मैंडी), स्वर्णलता महानंद, राशि पांडे, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू, उषा विश्वकर्मा, पप्पू चंद्राकर एवं अरुण भांगे जैसे कलाकार जमकर कॉमेडी करते नज़र आएंगे।
उल्लेखनीय है कि निर्देशक अमन हुसैन की कॉमेडी में बढ़िया पकड़ रही है। ‘तोर मोर यारी’ जैसी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म दे चुके निर्माता अजय त्रिपाठी अपने नये प्रोजेक्ट ‘लमसेना द मेड़वा डऊका’ को लेकर काफी उत्साहित हैं।